Suranga Lakmal dismissed KL Rahul, Virat Kohli and Shikhar Dhawan early to hand Sri Lanka the advantage. The visitors won the toss and opted to bowl.after a rain-delayed start. Ranked No. 1 in the world in Test cricket, Virat Kohli’s Indian cricket team will be looking to use this series against Sri Lanka to prepare for the long series in South Africa starting January first week in Cape Town. Get live cricket score of India vs Sri Lanka, 1st Test, Day 1 here.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 03 विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए हैं। बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लकमल ने मैच की पहली ही गेंद पर के एल राहुल को आउट कर दिया। राहुल (00) लकमल की गेंद पर डिकवेला को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 08 रन बनकर खेल रहे शिखर धवन को बोल्ड कर लकमल ने भारत को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद बारिश की वजह से मैच रोकना दिय गया और फिर जब दोबारा शुरू हुआ तो लकमल ने कप्तान कोहली (00) को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को तीसरा झटका दे दिया